Mahila Bal Vikas Vibhag Dhamtari Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी में कार्यालय सहायक की निकली भर्ती,18 मई आखिरी तारीख जल्द करे आवेदन

Mahila Bal Vikas Vibhag Dhamtari Bharti 2025– छग शासन महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु रिक्त पद पैरा लीगल कर्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इक्षुक उम्मीदवार दिनांक 18 मई 2025 तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

रिक्ति की जानकारी

पद का नाम रिक्ति की संख्या
पैरा लीगल कर्मिक/वकील01 पद अनारक्षित
पैरा मेडिकल कार्मिक01 पद अनारक्षित
कार्यालय सहायक01 पद अनारक्षित
सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड02 पद अनारक्षित, 01 पद अनु जनजाति
कुल पदों की संख्या-06 पद
विभागीय विज्ञापन यहाँ देखे
आवेदन फॉर्म का प्रारूप देखे
विभागीय वेबसाइट देखे
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 मई 2025

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 08वी / 10वी / 12वी / स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए।

उम्र सीमा

01 जनवरी 2025 को उम्मीदवारों की आयु 21वर्ष से 45 वर्ष है।

चयन

शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको / लिखित परीक्षा / अनुभव के अंको / मेरिट लिस्ट इत्यादि के आधार पर चयन किया जायेगा।

इन्हे भी देखे सीजी लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा सुचना

2 thoughts on “Mahila Bal Vikas Vibhag Dhamtari Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी में कार्यालय सहायक की निकली भर्ती,18 मई आखिरी तारीख जल्द करे आवेदन”

Leave a Comment