Jila Vidhaik Seva Pradhikaran Janjgir champa Vacancy News 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर, जिला- जांजगीर चांपा में कार्यालय सहायक और पियून की निकली भर्ती

Jila Vidhaik Seva Pradhikaran Janjgir champa Vacancy News 2025– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर, जिला- जांजगीर चांपा छग के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य ( मुंशी/अटेंडेंट ) के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन भारतीय नागरिको एवं भारत द्वारा मान्य अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20/05/2025 सांय 05:00 बजे तक है।

रिक्ति की जानकारी

रिक्त पद का विवरण रिक्त पदों की संख्या
कार्यालय सहायक/क्लर्क02 पद
वेतनमान- 20,000/-
कार्यालय भृत्य ( मुंशी/अटेंडेंट )02 पद
वेतनमान- 12,000/-
कुल योग-04 पद

इस भर्ती के रोजगार नियोजन अंक देखे

योग्यता-

08वी / स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

उम्र सीमा

01.04.2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी छूटों को मिलाकर 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित कराया जायेगा एवं द्वितीय चरण में कौशल परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा इससे प्राप्त अंको का मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा।

इन्हे भी देखे- महिला बाल विकास विभाग धमतरी में वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बन लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़, पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि 20/05/2025 की संध्या 05:00 बजे तक भेजे जा सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

इन्हे भी देखे- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पियून के 500 पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट

Leave a Comment