CG Laboratory Attendant Exam News 2025– छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने प्रयोगशाला परिचारक 880 पदों पर भर्ती के लिए 12/10/2023 से 10/11/2023 तक एनआईसी के वेबसाइट से आवेदन मंगाए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन अब छत्तीसगढ़ व्यसायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम ) के द्वारा आयोजित कराया जावेगा। इसलिए अब उच्च शिक्षा विभाग के भरे हुए आवेदन फॉर्म की क्रमांक को व्यापम के वेबसाइट प्रोफाइल में अपडेट करना अनिवार्य है। अपने व्यापम प्रोफाइल में अपडेट करने के उपरांत ही आपको परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप परीक्षा से वंचित भी हो सकते है। देखिये जरुरी तारीख और न्यूज़।
जरुरी तारीख और समय
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि | 09-05-2025 से |
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि | 09-06-2025 सांय 05:00 बजे तक |
परीक्षा की संभावित तिथि | 03-08-2025 |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 28-07-2025 |
परीक्षा का समय | दोपहर में |
परीक्षा केंद्र | 33 जिला मुख्यालयों में |
इसके सम्बन्ध में विज्ञापन | सुचना विज्ञापन देखे |
अपने आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
अगर आप अपना आवेदन क्रमांक या फॉर्म की हार्ड कॉपी नहीं रखे है तो ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से आसानी से अपना नाम से अपना आवेदन क्रमांक को देख कर व्यापम के प्रोफाइल में डाटा को अपडेट कर सकते है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमें कमेंट करे।
Also read this site article- bank of baroda 500 peon post apply online